Latest News

ठाणे में कोरोना संक्रमित की मौत, कल्याण डोंबिवली में भी गई 1 की जान

Neemuch headlines May 27, 2025, 1:53 pm Technology

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। राज्य के ठाणे जिले के एक निजी अस्पताल में कोविड-19 का उपचार करा रही एक महिला की मौत हो गई। इस बीच कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) ने संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि की है। केडीएमसी के स्वास्थ्य विभाग की प्रभारी अधिकारी डॉक्टर दीपा शुक्ला ने सोमवार को मौत की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मुंबई से सटे राज्य के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद महानगर पालिका क्षेत्र में चार लोगों को कोविड-19 होने की पुष्टि हुई है। शुक्ला ने बताया कि इनमें से एक महिला की मौत हो गई और हल्के लक्षणों वाले एक अन्य मरीज को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

उन्होंने कहा कि तीसरे मरीज का निजी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है और चौथे को आगे की देखभाल के लिए कलवा के छत्रपति शिवाजी अस्पताल में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों का पालन करना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने अन्य बीमारियों से जूझ रहे लोगों और वरिष्ठ नागरिकों को भीड़-भाड़ वाली एवं बंद जगहों से बचने और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क के उपयोग को प्राथमिकता देने की सलाह दी है। विभाग ने कहा कि केडीएमसी ने कल्याण के बाई रुक्मिणीबाई अस्पताल और डोंबिवली के शास्त्री नगर अस्पताल में वेंटिलेटर सुविधाओं के साथ 'पृथकवास' कक्ष तैयार किए हैं। इसने कहा कि दोनों जगह कोरोना वायरस की जांच की सुविधा है।

इस बीच, ठाणे महानगर पालिका के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी दी कि शहर में अब तक कोविड-19 के 36 मामले सामने आए हैं जिनमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि 9 मरीज स्थिर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं और 20 अन्य घर पर पृथकवास में हैं।

Related Post