Latest News

आज 24 जिलों में झमाझम बारिश-आंधी का अलर्ट, मेघगर्जन-वज्रपात के भी आसार, मौसम विभाग का नया अपडेट जारी

Neemuch headlines May 27, 2025, 1:40 pm Technology

भोपाल अलग अलग स्थानों पर सक्रिय मौसम प्रणालियों के चलते प्रदेश में 1 जून तक मौसम का मिजाज यूही बना रहेगा। आज मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में बादल गरजने, बारिश और आंधी चलने का अनुमान है।

इस अवधि में दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है। अगले 72 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2 डिग्री सेल्सियस से अधिक की वृद्धि हो सकती है । अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।अनुमान है कि केरल में पहुंचने के बाद अब सामान्य तौर पर 18 जून को आने वाला मानसून इस बार उत्तर प्रदेश में 4 दिन पहले ही दस्तक दे सकता है। 30 मई और 31 मई को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। 1 जून को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश हो सकती है। आज मंगलवार को इन जिलों में बारिश का अलर्ट बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, महोबा, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बारिश, बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चल सकती है।

Related Post