नई दिल्ली।चुनाव आयोग ने रविवार को एक अधिसूचना जारी कर गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया।
यहां 19 जून को मतदान होगा और मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा 23 जून को की जाएगी। चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक, गुजरात की 2, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की एक-एक सीट पर उपचुनाव होना है। गुजरात की कादी और विसावदर सीट पर मतदान होना है जबकि केरल की नीलांबुर, पंजाब की लुधियाना और पश्चिम बंगाल की कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव होंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन 5 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनके लिए अधिसूचना कल यानी 26 मई को जारी की जाएगी। नामांकन का आखिरी तारीख 2 जून है। नामांकन की जांच 3 जून को की जाएगी। उम्मीदवार 5 जून तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। गुजरात की कादी सीट पर करसनभाई पंजाभाई सोलंकी के निधन की वजह से चुनाव हो रहे हैं। इसी तरह विसावदर विधानसभा सीट आप विधायक भयानी भूपेंद्रभाई गंदूभाई के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। केरल की नीलांबुर सीट पीवी अनवर के इस्तीफे की वजह से खाली हुई थी। गुरप्रीत बस्सी गोगी के निधन की वजह से लुधियाना उपचुनाव हो रहे हैं।
नसीरुद्दीन अहमद के निधन की वजह से कालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराए जा रहे हैं।