माफिया पर बड़ा एक्शन, हरियाणा से तस्करी कर MP में बेचने लाई गई लाखों रुपये की शराब पकड़ी, चार गिरफ्तार।

Neemuch headlines May 24, 2025, 5:46 pm Technology

भोपाल।मध्य प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री और तस्करी कर दूसरे प्रदेशों से लाकर बेची जा रही देसी और अंग्रेजी शराब पर सरकार की पैनी नजर है, आबकारी विभाग और पुलिस दोनों ने अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत कर रखा है जिसका परिणाम भी सामने आया है, भोपाल में पुलिस ने तो इंदौर में आबकारी विभाग ने हरियाणा से मध्य प्रदेश में बेचने ली गई अवैध शराब जब्त की है, जब्त शराब की कीमत लाखों रुपये है। आबकारी विभाग इंदौर की टीम ने हरियाणा से लाकर मध्य प्रदेश में बेचने के लिए इंदौर में एक फ़्लैट में छिपाकर रखी महंगे ब्रांड की अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है, जब्त शराब की कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई गई है, आबकारी विभाग ने शराब के साथ आरोपी को भी पकड़ा है उससे पूछताछ की जा रही है। फ़्लैट में छिपाकर रखी हरियाणा की शराब, आबकारी विभाग ने पकड़ी सहायक जिला आबकारी अधिकारी इंदौर देवेश चतुर्वेदी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी पर विभाग कड़ी नजर रखता है, मुखबिर से सूचना मिली थी हरियाणा में बिकने वाली महँगी शराब वहां से तस्करी कर लाई गई है, सूचना मिली थी कि नितेश नामक व्यक्ति एक फ़्लैट में शराब छिपा कर रखता है और बेचता है, विभाग ने वहां छापा मारा और भारी मात्रा में शराब मिली इसके अलावा एक शराब से भरा ऑटो भी मिला जो शराब की सप्लाई करने जा रहा था आबकारी विभाग ने शराब और ऑटो दोनों जब्त कर लिए हैं। भोपाल में बेचने लाये हरियाणा में बनी शराब उधर भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने अवैध शराब पर एक्शन लिया है, पुलिस ने बताया कि उसे मुखबिर से सूचना मिली थी कि पत्रकार कालोनी गली टीटी नगर में एक सफेद रंग की अर्टिका कार क्रमांक HR-26-EW-0733 खड़ी है जिसमें तीन-चार व्यक्ति बैठे है। कार के अंदर पीछे की सीट पर शराब की पेटियाँ रखी है। ये लोग शराब को बेचने के लिए ग्राहक का इन्तजार कर रहे हैं। शराब बेचने आये तीन आरोपी गिरफ्तार क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया और उसमें बैठे तीनों लोगों को दबोच लिया , तीनों आरोपी अजय डाकसे, प्रमोद चैतन्य और धीरज कपिल भोपाल के सलैया क्षेत्र के रहने वाले निकले, पूछताछ में उन्होंने शराब उनकी ही बताई , पुलिस नेजब शराब का लाइसेंस मांगा तो उनपर नहीं मिला। हरियाणा में बनी 225 लीटर देसी शराब जब्त पुलिस ने शराब की सभी 25 पेटियों को उतार लिया पेटियों में 50-50 क्वार्टर 180 ml के थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 225 लीटर देसी शराब कुल कीमत 112000/- रुपये लगभग बताई गई है पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है और आरोपियों की आबकारी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

Related Post