मनासा। नगर में द्वारिकापुरी में माहेश्वरी समाज के जिलास्तरीय बाल संस्कार शिविर का आयोजन प्रारंभ हुआ। भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण के साथ 2दिवसीय शिविर की जानकारी देते हुए सुलेख बाहेती एवं टीनू तोषनीवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माहेश्वरी समाज अध्यक्ष प्रद्युम्न मारु थे मंच पर अन्य अतिथि श्री श्याम समदानी (अखिल भारतीय कार्य समिति सदस्य), रमेश मूंदड़ा, कैलाश आगार, माहेश्वरी पश्चिमांचल उपाध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता मूंदड़ा, अंकित सारदा, बद्रीलाल आगार, उपस्थित थे सभी ने अपने उद्बोधन में उपस्थित बच्चों से जीवन में संस्कार आधारित जीवन जीने पर जोर दिया एवं इस शिविर को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला माहेश्वरी संगठन के श्री मोहित जी सारडा ने की।
इस अवसर पर माहेश्वरी युवा मंडल के सभी सदस्य पूरी संख्या में उपस्थित रहे।