रतनगढ़। डीकेन में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन सिंदूर के बाद सैनिकों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार के नेतृत्व में आयोजित यात्रा में नगर परिषद डीकेन के नागरिकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा हनुमान चौक डीकेन से प्रारंभ होकर होली चौक गणपती चौक मुछारा मोहल्ला बस स्टैंड डीकेन वह नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः हनुमान चौक पर समाप्त हुई। डीजे की धुन पर निकली यात्रा में सभी नागरिकों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज था। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रवण कुमार पाटीदार मण्डल अध्यक्ष जसवन्त बंजारा समस्त पार्षद गण एवं नगरवासी उपस्थित थे। यह तिरंगा यात्रा भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में निकाली गई। सेना ने हाल ही में पाकिस्तान में चल रहे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया था। इसी सफलता के उपलक्ष्य में देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं।