Latest News

पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, आगामी हनुमान जन्मोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न

प्रकाश योगी April 12, 2025, 7:56 am Technology

सरवानिया महाराज। नगर में सुरक्षा और शांति का भाव सुदृढ़ करने और पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में शुक्रवार की शाम 6 बजे पुलिस फोर्स द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इससे पहले पुलिस चौकी पर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जावद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार वर्मा, चोकी प्रभारी श्याम कुमावत, न.प अध्यक्ष रुपेंद्र जैन, उपाध्यक्ष रामलाल राठौर, सांसद प्रतिनिधि शिवम् पुरोहित, भाजपा नगर अध्यक्ष हेमंत पुरोहित मौजूद रहे। बैठक में थाना प्रभारी ने शहर मे मनाए जाने वाले हनुमान जन्मोत्सव को लेकर लोगों के सुझाव व रुट के बारे मे जानकारी लेकर बिजली कंपनी और नगर परिषद को आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने लोगो को बताया की आज 12 अप्रेल को हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य मे निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर आप सभी शांति पूर्वक पर्व मनाएं लेकिन सोशल मिडिया पर कोई भी आपत्तिजनक या भड़काऊपोस्ट या मेसेज नहीं करें प्रशासन की सभी वाट्सएप ग्रुप, सोशल मीडिया पर पैनी नजर है। इसके साथ ही चोकी प्रभारी श्याम कुमावत ने बताया कि शोभायात्रा और झांकी निर्धारित समय पर ही निकाली जाए जिससे पुलिस व्यवस्था पूर्ण रूप से बनी रहे। बेठक के दौरान जनप्रतिनिधियों व आयोजन समिति के सदस्यों ने भी अपने सुझाव रखें जिसका पुलिस प्रशासन ने पूर्ण सहयोग करने की कहा। इस अवसर पर समाज सेवी दिनेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह राणावत, सुरेश राठौड़, विजय जोशी, विनोद दमानी, कालूराम पाटीदार जाकिर मंसूरी, राजेंद्र सिंह राणावत, पूनमचंद भोई, जगदीश राठौर, कैलाश सुथार, अंतिम नागदा, योगेश राठौर, इरफान रंगरेज, सयद गोरी, इमरान नीलगर, सुनील सेन, पत्रकार बंधु दिनेश वीरवाल जगदीश तिवारी, बबलु माली सहित पुलिस स्टाफ व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Related Post