लाड़ली बहना योजना: कब होंगे नए पंजीयन? कब राशि बढ़कर होगी 3000? सरकार ने विधानसभा में दिया ये जवाब

Neemuch headlines July 30, 2025, 6:59 pm Technology

भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मंगलवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में जौरा कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने लाड़ली बहना योजना की राशि 3000 करने और नए पंजीयन समेत कई प्रश्न पूछे थे।इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि योजना में राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

जून 2025 में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई। नए पंजीयन का भी कोई प्रस्ताव नहीं है, इसलिए पंजीयन नहीं किया जा रहा है। लाड़ली बहना योजना पर कांग्रेस का सवाल , सरकार का जवाब जौरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में दी जाने वाली राशि बढ़ाकर 3000 करने और 20 अगस्त 2023 के बाद से (22 माह गुजर जाने के बाद) अबतक नया पंजीयन ना शुरू किए जाने पर सवाल किया था।साथ ही पूछा था कि क्या निर्देश के बिना रुपए अतिरिक्त दिये जा रहे हैं? जिन बहनों के नाम काटे जा रहे हैं, उन्हें सूचना नहीं दी जा रही है तथा माह की निर्धारित दिनांक 10 को भुगतान नहीं हो रहा है? विज्ञापन पर वर्ष 2023 से जून 2025 तक कितनी राशि खर्च की गई? योजना में हितग्राही की संख्या तथा भुगतान की गई कुल राशि की माह अनुसार जानकारी मांगी थी। इसके जवाब में निर्मला भूरिया ने कहा कि फिलहाल राशि बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। जून 2025 में इस संबंध में इंदौर में कोई घोषणा नहीं की गई।मुख्यमंत्री की तरफ से 10 जून 2023 को रीवा में 3 हजार रुपए प्रतिमाह देने की बात कही थी, लेकिन उसके बाद अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक कदम नहीं उठाया गया है।

अतः शेष का प्रश्न उपस्थित नहीं होता है। कोई प्रस्ताव विचाराधीन न होने के कारण पंजीयन भी नहीं किया जा रहा है। जिनके नाम काटे गए है उन्हें सूचना दी जा रही है। 20 जुलाई 2023 से सरकार द्वारा प्रतिमाह की 10 तारीख को राशि अंतरण करने के निर्देश हैं, परन्तु सुविधानुसार यह तिथि आगे-पीछे होती रहती है। लाभार्थियों को प्रतिमाह नियमित रूप से राशि का भुगतान किया जा रहा है। हितग्राही की संख्या तथा भुगतान की गई कुल राशि समेत बाकी की जानकारी एकत्रित की जा रही है। अगस्त में मिलेंगे 250 रू अतिरिक्त, दिवाली बाद हर माह 1500 Personality Test: 3 सवाल जो खोलेंगे व्यक्तित्व के राज, ये बताएंगे कैसा है स्वभाव अगस्त में लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त जारी की जाएगी। खास बात ये है कि किस्त के साथ बहनों के खाते में 250 रूपए अतिरिक्त रक्षाबंधन के शगुन के रूप में दिए जाएंगे यानि अगस्त में बहनों को 1250 की जगह 1500 रुपए मिलेंगे। दीपावली के बाद राज्य सरकार भाईदूज से बहनों की राशि में 250 रुपए की वृद्धि करेगी जिसके बाद 1250 से की जगह हर माह 1500 रूपए मिलेंगे। इसके बाद वर्ष 2028 तक बहनों को 3000 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे। वर्तमान में योजना के तहत 1250 रूपये प्रति माह की राशि लाड़ली बहनों को दी जा रही है।

सीएम ने ऐलान किया है कि योजना के तहत चरणबद्ध रूप से राशि बढ़ाकर तीन हजार रूपये प्रति माह तक की जायेगी। शीतकालीन सत्र में भी उठा था ये मुद्दा पिछले साल मप्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रताप ग्रेवाल और महेश परमार ने लाड़ली बहना योजना का मुद्दा उठाते हुए नए पंजीकरण और राशि 1250 से 3000 रुपए करने के बारे में सरकार से सवाल किया था। इस पर महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा था कि पहले चरण में पंजीकरण प्रक्रिया 20 अगस्त 2023 तक पूरी की गई थी। इसके बाद से नए लाभार्थियों का पंजीकरण नहीं हुआ है यानि 16 महीने में इस योजना से नई लाडली बहन नहीं जुड़ी हैं। योजना के अंतर्गत नए पंजीकरण अभी तक शुरू नहीं किए गए हैं। योजना के तहत नए आवेदन प्राप्त करने के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाते हैंलाड़ली बहनों के लिए नए पंजीयन शुरू करने, लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने को लेकर अभी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। इसी तरह उम्र का दायरा 60 साल से बढ़ाकर आजीवन करने को लेकर भी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Related Post