मोटरसाइकिल पर सवार महिला पूरुष ओर बच्चे पुलिया पर बहते पानी मे पुलिया पर हो रहे गढ्ढे में जा गिरे ।
सिंगोली। तहसील मुख्यालय सिंगोली पर आज बहुत बड़ा हादसा होते होते बचा। घटना पटियाला मार्ग पर बनी पुलिया पर घटित हुई। क्षेत्र में लगातार बरसात के कारण सड़क ओर पुलियाएं गड्ढों से छलनी हो रही हैं आज पटियाला मार्ग पर बनी पुलिया पर ग्रामीण महिला पूरुष ओर बच्चे मोटरसाइकिल से अपने गांव जा रहे थे पुलिया पर पानी होने से पुलिया मे हो रहे बड़े बड़े गढ्ढे दिखाई नही दिए और मोटरसाइकिल गढ्ढे में गिर गई जिसके कारण महिला पूरुष ओर बच्चे धड़ाम से नीचे गिर गये गनिमत रही पानी कम ओर बहाव भी अधिक नही था
जिसके कारण सभी लोग बच गए घटना पर मौके पर मौजूद लोगों ने दौड़ कर निचे गिरे सभी को उठाया और मोटरसाइकिल को पुलिया के पार पहुंचाया।इस तरह के हादसे को प्रशासन गंभीरता से ले ओर त्वरित सड़क ओर पुलियाओ के गढ्ढे भरने का काम करे अन्यथा कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।