सगाई दस्तुर में टीके में आई 521000 की रकम को वापस लौटा शगुन में 1 रुपया नारियल लेकर समाज में दिया जागरूकता का संदेश, दूल्हे की हर जगह हो रही प्रशंसा

एम डी मंसूरी May 23, 2025, 3:46 pm Technology

झाँतला। सिंगोली के निकटवर्ती अम्बा ठिकाने में गुरुवार 22 मई को आयोजित सगाई तिलक दस्तूर कार्यक्रम में दूल्हे ने टीके में आई 5 लाख 21 हजार की राशि लौटाकर टीका प्रथा बंद करने का संदेश दिया। करणी सेना परिवार के सक्रिय सदस्य पुष्पराज सिंह शक्तावत ने जानकारी देते हुए बताया कि ठिकाना अंबा में ठाकुर साहब दलपत सिंह के पौत्र व कुॅंवर सिद्दार्थ सिंह शक्तावत के बेटे देवांश सिंह की सगाई दस्तूर का गुरूवार 22 मई को कार्यक्रम आयोजित हुआ।

दूल्हे को ससुराल पक्ष ठिकाना आँकली लड़की वालो की तरफ से ठाकुर कैलाश सिंह,शंकर सिंह,सुर्यभानसिंह पंवार ठिकाना आँकली ने टीका दस्तूर के रूप में 5 लाख 21 हजार पेश किए। इस पर दूल्हे के पिता ने शगून के तौर पर एक रुपया नारियल लेकर टीका दस्तूर की रोकड़ राशि वापिस लौटाई। वह राजपूत समाज सहित अन्य समाजो के लिए लड़की वालो की तरफ से टीके में आने वाली नगद राशी को नही लेने का संदेश दिया इस आयोजन में उपस्थित राजपूत समाज जनो ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे दहेज मुक्त समाज के विकास को बल मिलेगा व समाज उत्थान की दिशा में सराहनीय कदम बताया। इस अवसर पर ठाकुर साब अम्बा देवराज सिंह शक्तावत , ठाकुर साब गुलाब सिंह राठौड़ गुड्डा खेड़ा, ठाकुर साब भेरू सिंह हाड़ा दौलपूरा, ठाकुर साब गजेंद्र सिंह राठौड़ रानीपुरिया, ठाकुर साब गजेंद्र सिंह राठौड़ चम्पी,ठाकुर साब लाखन सिंह चौहान नारायणगढ़,ठाकुर साब जीवन सिंह राणावतो की सादड़ी, ठाकुर साब करण सिंह राठौड़ अरनिया, ठाकुर साब तेज सिंह रूपपुरा,ठाकूर साब सुमेर सिंह शेखावत देवरिया फार्म, ठाकुर पुष्पेंद्र सिंह शक्तवात खजुरिया, ठाकुर साब भोम सिंह राठौड़ छावनियां, ठाकुर साब हनुमान सिंह राठौड़ बस्सी, अम्बा ठिकाने से जगपाल सिंह , शम्भू सिंह,गोविन्द सिंह, सजन सिंह, धर्मपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह , गजराज सिंह , इंद्रपाल सिंह , धीरेद्र सिंह , शक्तवात परिवार अम्बा सहित आसपास के सभी ठिकानो से राजपूत समाज के पदाधिकारी व समाजजन उपस्थित थे।

Related Post