राम भक्तों को बड़ी राहत, राम मंदिर के पास बनेगा 18 करोड़ का आधुनिक यात्री निवास

Neemuch headlines May 12, 2025, 7:30 pm Technology

राम जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने आ रहे लाखों श्रद्धालुओं को अब ठहरने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी। अयोध्या विकास प्राधिकरण ने टेढ़ी बाजार-दुराही कुआं मार्ग पर नया यात्री निवास बनाने की योजना को मंजूरी दे दी है। कुल 17.75 करोड़ रुपये की लागत से यह दो मंजिला भवन डेढ़ साल में तैयार किया जाएगा। यहां एक साथ 100 से ज्यादा लोग आराम से ठहर सकेंगे। सभी कमरे और डॉर्मिट्री वातानुकूलित होंगी। अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से भक्तों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। रोजाना हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, लेकिन आसपास ठहरने के लिए सीमित विकल्प ही हैं। इसी जरूरत को देखते हुए अयोध्या विकास प्राधिकरण ने यात्री निवास की योजना बनाई है। इस भवन में 49 कमरे और 29 डबल बेड डॉर्मिट्री होंगी। साथ ही परिसर की सुंदरता बढ़ाने के लिए गार्डन और लैंडस्केपिंग भी होगी। अधिकारियों का कहना है कि यात्री निवास का निर्माण काम 18 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। राम भक्तों को बड़ी राहत, राम मंदिर के पास बनेगा 18 करोड़ का आधुनिक यात्री निवास Advertising Advertising राम मंदिर क्षेत्र में तेजी से हो रहा विकास दरअसल अयोध्या में सिर्फ यात्री निवास ही नहीं, बल्कि मंदिर क्षेत्र के चारों तरफ बुनियादी सुविधाएं तेजी से बढ़ाई जा रही हैं। रामकोट क्षेत्र में मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स बन रहा है ताकि श्रद्धालुओं को वाहन खड़ा करने में दिक्कत न हो। बेगमपुरा क्षेत्र में नया सर्किट हाउस भी तैयार किया जा रहा है। वहीं, रामकथा पार्क के बगल में वीआईपी और वीवीआईपी मेहमानों के लिए आलीशान राज्य अतिथि गृह बनने जा रहा है। इसके अलावा सुरक्षाबलों के लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं। तुलसी कन्या इंटर कॉलेज के पास ट्रांजिट हॉस्टल तैयार है और एसटीएफ ऑफिस का निर्माण तेजी से चल रहा है। Advertisement धन लाभ के लिए करें ये काम, केसर का यह आसान टोटका खोल सकता है समृद्धि के द्वार पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बन रही योजनाएं अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को अब बेहतर सुविधाएं मिलने वाली हैं। यूपी सरकार और केंद्र सरकार मिलकर अयोध्या को धार्मिक पर्यटन का मॉडल शहर बनाने में जुटी है। पहले जहां सिर्फ मंदिर ही केंद्र था, अब आसपास के इलाकों में भी आधुनिक विकास हो रहा है। नयाघाट क्षेत्र में सिंचाई विभाग ने पुराने डाक बंगले का जीर्णोद्धार करवाया है। वहीं, स्थानीय बाजारों और सड़कों का कायाकल्प हो रहा है ताकि श्रद्धालुओं को रास्ते में कोई परेशानी न हो।

Related Post