Latest News

Big breaking--मंदसौर, पिपलिया और प्रतापगढ़ सहित कई क्षेत्रों में सुबह 10:10 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोगों में दहशत का माहौल

निखिल सोनी August 7, 2025, 11:11 am Technology

पिपलियामंडी। गुरुवार सुबह करीब 10:10 बजे मंदसौर जिले के पिपलियामंडी नगर सहित रेवास देवड़ा, अमरपुरा और मल्हारगढ़ क्षेत्र में भूकंप के हल्के लेकिन साफ़ झटके महसूस किए गए। यह झटके राजस्थान के सीमावर्ती जिले प्रतापगढ़ में भी दर्ज किए गए, जिससे क्षेत्र के कई हिस्सों में अचानक हलचल मच गई।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि झटकों की अवधि कुछ सेकंड रही, लेकिन कंपन इतना स्पष्ट था कि कई लोग डर के मारे अपने घरों और दुकानों से बाहर निकलकर खुले स्थानों पर आ गए। क्षेत्र के लोगों में अचानक हुई इस प्राकृतिक हलचल को लेकर चिंता और भ्रम की स्थिति देखने को मिली। फिलहाल किसी प्रकार की जान-माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है। प्रशासन द्वारा भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। हालांकि भूकंप की तीव्रता और केंद्र को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

आपदा प्रबंधन विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि घबराएं नहीं, लेकिन सतर्कता अवश्य बरतें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें। इस भूकंप के झटकों ने एक बार फिर यह याद दिलाया है कि हमें प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सजग और तैयार रहना चाहिए।

Related Post