Latest News

अवैध मिट्टी खनन माफिया अर्जुन धाकड़ के खिलाफ 35 लाख का जुर्माना, लेकिन संदेह के घेरे में आए बराबरी के जिम्मेदार वन विभाग के डिप्टी रेंजर के ऊपर क्या होगी कार्यवाही..?

Neemuch headlines August 7, 2025, 8:10 am Technology

नीमच। रतनगढ़ किले के पीछे अवैध खनन करने वाले अर्जुन धाकड़ के खिलाफ कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 35 लाख 17000 का जुर्माना ठोक दिया। लेकिन इसमें मिट्टी माफिया को खुली छूट देने वाले उन अधिकारियों का क्या जिन पर अभी तक किसी की नजर नहीं गई। जबकि वह भी उतने ही दोषी है। जितना की अवैध रुप से मिट्टी खनन माफिया। क्योंकि जिला मुख्यालय में बैठे जिम्मेदार आला अधिकारी तहसील स्तर पर बैठे अधिकारियों से जानकारी लेते हैं। लेकिन अगर तहसील मुख्यालय स्तर पर बैठे हुए अधिकारी खुद मिट्टी माफियाओं का साथ दे रहे हो तो उन पर कौन कार्यवाही करेगा और क्या कार्यवाही होगी यह एक बड़ा विचारणीय प्रश्न बना हुआ है। इस पूरे मामले में मिट्टी माफिया अर्जुन धाकड़ को 35000 रुपये की रसीद बना कर देने वाले तत्कालिक डिप्टी रेंजर कुलदीप दीक्षित है जो वर्तमान में भी रतनगढ़ रेंज में ही पदस्थ है।जिन्होंने मात्र 35000 हजार रुपये की रसीद काट कर एक तरह से करोडो रूपए की शासकीय जमीन पर मिट्टी के अवैध खनन की खुली छूट दे दी थी।विश्वस्थ सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है।कि डिप्टी रेंजर दिक्षित द्वारा 35000 से काफी अधिक पैसा लेने का भी आरोपी है, जिसकी जानकारी जिले के आला अधिकारियों को होने के बाद भी इस मामले में जिले के अधिकारियो द्वारा इनके खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही क्यो नहीं की गई।

यहां तक की वन विभाग के जिला वन मण्डलाधिकारी द्वारा भी इनके खिलाफ कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया। अब केवल अर्जुन धाकड़ के ऊपर कार्यवाही हो गई है। लेकिन इसमें वन विभाग के कर्मचारियों के ऊपर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही है।अगर घटना की निष्पक्षता से जांच की जाए तो इसमें वन विभाग के कई कर्मचारी जो इस भृष्टाचार मे सम्मिलित थे बड़े मामले में निपट सकते हैं। निश्चित रूप से अगर निष्पक्षता पुर्वक जांच की जाए तो वन विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी का निलंबन या सस्पेंड होना तय हैं। डिप्टी डेंजर दीक्षित ने पत्नी के नाम से ले रखा है।लाखो रुपये का प्लाट, जिसमें पट्टा तीन बीघा और कब्जा 7 बीघा जिसमे लगभग 150 फीट से अधिक का है।नीमच सिंगोली मेन रोड़ किनारे अवैध अतिक्रमण :- अब ओर आश्चर्यजनक बात आप लोग देखेंगे की वन विभाग के तत्कालिक एवं वर्तमान डिप्टी डेंजर कुलदीप दीक्षित ने अपनी पत्नी हेमलता के नाम से रतनगढ़ में ही एक प्लाट लिया था। हालांकि उस प्लाट पर लगभग 150 फीट से भी अधिक मेन रोड़ के किनारे फ्रंट का अवैध अतिक्रमण भी किया हुआ है।जिसकी पूर्व मे शिकायत भी हुई थी इनके पास पट्टे की जमीन तो मात्र ढाई तीन बीघा ही है। जबकि मौके पर पिछे छह-सात बीघा का कब्जा है। इस मामले में जब नीमच हेडलाइंस ने डिप्टी रेंजर दीक्षित से पूछा तो उन्होंने यह बताया कि वो अतिक्रमण तो तहसीलदार ने कब से हटा दिया है।मतलब एक प्रशासनिक अधिकारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण तो किया था यह बात साफ हो गई। तो आखिर वर्षों से उस क्षेत्र में रहकर और ऐसी कितनी शासकीय जमीने ओर है।जिन पर मिट्टी माफियाओं को ऐसे अधिकारियों ने अवैध रूप से मिट्टी खनन की खुली छूट दी हुई थी।

अगर राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी निष्पक्षता से जांच करे तो आज भी दिक्षित की पत्नि के नाम पर जो जमीन है उसमे अतिक्रमण मिल जाएगा जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा अगर गंभीरता से इसकी जांच करें तो कई सारे पहलू खुलकर सामने आ सकते हैं। इनका कहना :- मैंने महीने भर पहले ही यहां का चार्ज लिया है अभी तो हम लोग प्रदेश स्तर पर हड़ताल पर हैं मेरे द्वारा इस प्रकार से कोई कार्रवाई फिलहाल तो नहीं हुई। लेकिन अगर ऐसा कोई मामला है तो कोई अगर आवेदन देता है तो निश्चित तौर पर जांच कार्यवाही की जाएगी। ---बी एल डाबी तहसीलदार रतनगढ़। अतिक्रमण की जानकारी हमें मिल चुकी है हमारी टीम गुरुवार को क्षेत्र में जाएगी और मौके का मुआयना करने के बाद अगर अवैध अतिक्रमण सामने आता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।

---प्रीति संघवी एसडीएम जावद।

Related Post