Latest News

आज अक्षय तृतीया, जानें पूजा और खरीदारी का शुभ मुहूर्त

Neemuch headlines April 30, 2025, 7:34 am Technology

राष्ट्रीय मिति वैशाख 10, शक संवत 1947, वैशाख, शुक्ल, तृतीया, बुधवार, विक्रम संवत् 2082। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 18, जिल्काद 01, हिजरी 1446 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 30 अप्रैल सन् 2025 ई॰। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतुः। राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। तृतीया तिथि अपराह्न 02 बजकर 13 मिनट तक उपरांत चतुर्थी तिथि का आरंभ। akshaya tritiya panchang (फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम) रोहिणी नक्षत्र सायं 04 बजकर 18 मिनट तक उपरांत मृगशिरा नक्षत्र का आरंभ। शोभन योग मध्याह्न 12 बजकर 02 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ। गर करण अपराह्न 02 बजकर 13 मिनट तक उपरांत विष्टि करण का आरंभ। चन्द्रमा अर्धरात्रोत्तर 03 बजकर 15 मिनट तक वृष उपरांत मिथुन राशि पर संचार करेगा।

आज के व्रत त्योहार:-

अक्षय तृतीया

सूर्योदय का समय 30 अप्रैल 2025 :

सुबह में 5 बजकर 41 मिनट तक।

सूर्यास्त का समय 30 अप्रैल 2025 :

शाम में 6 बजकर 55 मिनट तक।

आज का शुभ मुहूर्त 30 अप्रैल 2025 :

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 15 मिनट से 4 बजकर 58 मिनट तक।

विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 31 मिनट से 3 बजकर 24 मिनट तक रहेगा।

निशिथ काल मध्‍यरात्रि रात में 11 बजकर 57 मिनट से 12 बजकर 40 मिनट तक।

गोधूलि बेला शाम में 6 बजकर 55 मिनट से 7 बजकर 16 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 30 अप्रैल 2025 :

दोपहर में 12 बजे से 1 बजकर 30 मिनट तक राहुकाल रहेगा।

सुबह में 10 बजकर 30 मिनट से 12 बजे तक गुलिक काल रहेगा।

सुबह में 7 बजकर 30 मिनट से 9 बजे तक यमगंड रहेगा।

अमृत काल का समय सुबह में 5 बजकर 41 मिनट से 7 बजकर 20 मिनट तक।

दुर्मुहूर्त काल सुबह में 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 45 मिनट तक।

भद्रा काल का समय रात में 12 बजकर 43 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 40 मिनट तक।

आज का उपाय :,-

आज मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की उपासना करें और मां लक्ष्मी को कमल का फूल अर्पित करें। साथ ही अक्षय तृतीया कथा का पाठ करें

Related Post