Latest News

भक्तों ने निकाली तेजाजी महाराज की जेल ( झण्डी ), नगर भ्रमण कर वापस पहुंची तेजाजी चौक

प्रदीप जैन August 24, 2025, 9:44 am Technology

सिंगोली। प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी तेजा दशमी से पहले अमावस्या की रात मे भक्तों ने तेजाजी महाराज की भव्य झेल झण्ड़ी निकाली। मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अगस्त अमावस्या की रात मे भक्तजनों ने तेजाजी महाराज के थान तेजाजी चौक से रात 7 बजे से तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर भव्य झेल निकाली जो चौधरी मौहल्ला अहिंसा पथ बापू बाजार विवेकानंद बाजार पुराना बस स्टैंड तिलस्वां चौराहा नया बस स्टैंड होते हुए पुनः तेजाजी महाराज के थान पर पहुंची। झेल डीजे के साथ निकली जिसमें रास्ते भर भक्त गण भजनो पर नाचते हुए चल रहे थे।

तेजाजी महाराज की झेल की रास्ते में जगह-जगह भक्तों ने आरती पूजा की। भक्तों ने यह भी बताया की एक भक्त द्वारा तेजाजी महाराज की घोड़े पर सवार मूर्ति की स्थापना तेजाजी महाराज के स्थान पर होना है वह मूर्ति भी आज झेल के साथ ही नगर भ्रमण पर निकली मूर्ति पर लाल कपड़ा लगा होकर रथ मे विराजमान थी। झेल तेजाजी महाराज के स्थान पर पहुंचने के बाद महाआरती की गई और प्रसाद वितरण किया गया।

Related Post