नीमच। हमारे सिंधी समाज के होनहार नौजवान बालक के साथ जो हृदय विदारक घटना हुई है, उसकी विधर्मियों ने नृशंस हत्या की है, जो कि एक दु:खद संकेत है, दु:खद घटना है, स्कूल प्रशासन भी उसमें दोषी है, क्योंकि स्कूल प्रशासन ने भी उसका समय पर इलाज नहीं करवाया। हम और हमारा सम्पूर्ण सिंधी समाज इस घटना की निंदा करते हैं और नौजवान दिवंगत बालक के परिजनों को 1 करोड़ रुपए व परिवार के किसी एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाने की मांग करते हैं
और इस दुःख की घड़ी में पूज्य सिंधी पंचायत नीमच हर संभव सहयोग के लिए शोकाकुल परिवार के साथ सदैव तत्पर साथ है। उक्त उद्गार पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष 'मुखी' ईश्वर आहूजा ने स्व.नयन (यूवी) संतानी को श्रद्धांजलि सभा में श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित करते हुए कहे। ज्ञातव्य के कि अहमदाबाद के 'सेवंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल' में कक्षा 10वीं के सिंधी समाज के छात्र नयन (यूवी) संतानी की 8वीं के वर्ग विशेष के छात्रों ने चाकू मारकर गंभीर घायल कर दिया था, 20 अगस्त को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। छात्र की मृत्यु से परिवार व समाज में आक्रोश हैं। इसी संदर्भ में पूज्य सिंधी पंचायत, नीमच के तत्वावधान में समस्त धार्मिक, राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ समाजजनों ने दिनांक 23 अगस्त 2025, शनिवार को प्रात:10 बजे स्थानीय सिंधी कॉलोनी स्थित शहिद हेमू कालाणी चौराहा पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नयन संतानी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 28 सिंधी कॉलोनी के वार्ड पार्षद मनोहर मोटवानी (सभापति, लो.नि.वि नपा.नीमच) ने कहा कि सिंधी समाज को विधर्मियों द्वारा अक्सर दबाया जाता रहा है।
इस तरह की घटनाऐ 1947 से सिंधी समाज के साथ होती आ रही हैं, क्योंकि सनातनी धर्म को माने वालो से नफरत करते हैं ये जेहादी लोग। सिंधी समाज काफी शान्ति प्रिय व्यापारी वर्ग के लोग हैं, जो काफी शान्ति एवं मेल मिलाप से रहते हैं। लेकिन जब बात समाज पर आती है या धर्म पर आती है तो, पूरे भारत में सारा सिंधी समाज एक साथ संगठित होकर खड़ा नजर आता है। सिंधी समाज किसी से दबने और डरने वाला नहीं। आज नयन को श्रद्धांजलि देने और उसके परिवार को सहयोग करने के लिए पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में हम सब यहां एकत्रित हुए हैं। हम सरकार से पर जोर मांग करते हैं कि विधर्मियों को फांसी दी जाए, विधर्मियों को सहयोग देने वालों को फांसी दी जाए, जिन्होंने समर्थन किया उन्हें भी सजा दी जाए, जब तक नयन को और उसके परिजनों को इंसाफ नहीं मिलता, तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा। श्रद्धांजलि सभा में गजेंद्र चावला, चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, वैद्य राजकुमार मालानी, आनंदराम तलरेजा, केट संस्था के जिलाध्यक्ष दीपक आसानी, लक्ष्मी प्रेमाणि ने श्रद्धांजलि सभा ने अपने विचार व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में पूज्य सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष राजकुमार मंगनानी व विजय रोहिडा, कोषाध्यक्ष पुरन रामचंदानी व गोपाल मूलचंदानी, सह सचिव किशन अंदानी, रमेश केवलानी, टहलराम बहरवानी, रमेश बालानी, राजू रामनानी, भगवान दास प्रेमानी, सोनू लालवानी, दिव्या लालवानी, सिंधी समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
श्रद्धांजलि सभा के पश्चात स्व.नयन(युवी) संतानी के जघन्य हत्याकांड के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने हेतु शहीद हेमू कालानी चौराहा से वाहन रेली प्रारंभ हुई, जो निर्धारित मार्ग कमल चौक से विजय टॉकीज, सीआरपीएफ रोड, गुरूद्वारा चौराहा, गोमाबाई होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर तहसीलदार संजय मालवीय को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का संचालन व ज्ञापन का वाचन पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव महेश वर्धानी ने किया और सचिव संतोष कोटवानी ने उपस्थित सभी को धन्यवाद प्रेषित कर, सभी का आभार व्यक्त किया।