Latest News

इन दिनों पर्युषण महापर्व पर अहिंसा परमो धर्म की गूंज रही जयकार

भगत माँगरिया August 24, 2025, 9:42 am Technology

कल्प सूत्र वाचन में आज होगा भगवान श्री महावीर स्वामी का जन्म वाचन

चीताखेडा। जिनशासन के पर्वों में सर्वोत्तम पर्व पर्युषण की शुरुआत बुधवार से शुरू हो गई है। जैन श्वेतांबर श्री संघ द्वारा इन दिनों 8 दिन चलने वाले पर्युषण महापर्व पर तप, आराधना ,भक्ति का दौर चल रहा है, जिसमें जैन अनुयाई बढ़-चढ़कर धर्म लाभ ले रहे हैं। उपरोक्त जानकारी श्री चंद्रप्रभ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील कुमार सगरावत व सचिव शांतिलाल सगरावत ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि श्री मुनीसुव्रत स्वामी एवं श्री चंद्रप्रभ जी बड़ा जिनालय पर पर्वों के राजा पर्वाधिराज 8 दिवसीय आध्यात्मिक पर्व पर्युषण महापर्व के अवसर पर इन दिनों अहिंसा परमो धर्म के जय घोष की ध्वनि गूंज रही है।

जिसमें तप, तपस्या, भक्ति, प्रतिक्रमण में लिन रहते हुए भक्ति, प्रक्षाल पूजा, मंगलदीप व आरती करते हुए प्रभु सेवा का लाभ उठा रहे हैं,इन दिनों चीताखेड़ा में पर्युषण पर्व की धूम पूरे परवान पर है। हर वर्ष की भांति इस बार भी श्री मुनीसुव्रत स्वामी व श्री चंद्र प्रभ जी जिनालय पर जैन श्री संघ के तत्वावधान में जैन अनुयायियों द्वारा 8 दिवसीय पर्यूषण पर्व धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत के साथ मनाया जा रहा है। क्षमा, भक्ति, त्याग और तपस्या से भी अपने जीवन को धन्य बनाने में जैन श्रावक -श्राविकाएं मग्न हैं। प्रतिदिन प्रातः 5:00 बजे प्रतिक्रमण, प्रातः 7:00 पक्षाल पूजा, केसर पूजा, प्रातः 7:30 बजे स्नात्र पूजा, 11:00 बजे प्रभु की अंग रचना और आरती, दोपहर 1:00 बजे नवपद पूजा और प्रभावना, शाम 6:00 बजे प्रतिक्रमण, शाम 7:00 बजे आरती, रात्रि 8:30 बजे प्रभु भक्ति के साथ चल रही है। इस मौके पर प्रभु के जिनालय और आराधना भवन को रंग-बिरंगे बल्बों व फूल पन्नियों से आकर्षक ढंग से विद्युत सज्जा से जगमगाया हुआ है। प्रतिदिन कल्पसूत्र का वाचन राजू खिमेसरा द्वारा किया जा रहा है। भगवान मुनिसुव्रत स्वामी और चंदा प्रभु जी की प्रतिमा की अंग रचना छोटे छोटे श्रावक श्राविका तुषार सगरावत, कुलदीप सगरावत, कुं.साक्षी सगरावत, कुं.पलक सगरावत, कुं.मोक्षा सगरावत , राजेश जैन,श्रीमती रंजना नवलखा, श्रीमती पूजा बोहरा द्वारा प्रतिदिन अलग-अलग तरह से आकर्षक ढंग से की जा रही है।

आज रविवार को भगवान महावीर का होगा जन्म वाचन चीताखेड़ा। 08दिवसीय पर्युषण महापर्व के अवसर पर आज 24 अगस्त 2025 रविवार को श्री मुनिसुव्रत स्वामी जिनालय में कल्पसुत्र वाचन के दौरान त्रिशला नंदन भगवान महावीर के जन्म वाचन का वर्णन सुनाया जाएगा। उपरोक्त जानकारी श्री चंद्रप्रभ जैन श्वेताम्बर ट्रस्ट अध्यक्ष सुनील सगरावत व श्री मुनि सुव्रत स्वामी जिनालय ट्रस्ट सचिव कारुलाल झातरिया ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि इस महोत्सव में जैन अनुयाई सभी छोटे- बड़े, युवा, बुजुर्ग महिला -पुरुष सारे आवश्यक कार्य छोड़ अपने -अपने व्यवसाय, प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रख कर सहभागी बनेंगे। माता त्रिशला ने 14 स्वप्न देखें उसकी बोलियां बोलकर जन्म वाचन के पश्चात भगवान महावीर के बाल स्वरूप को पालना में झूला झुलाए जाएगा। भगवान के पालना जी को लेकर ढोल धमाकों के साथ गांव के निर्धारित मार्गो से भव्य वरघोड़ा निकाला जाएगा।

Related Post