Latest News

जीरन नगर में पहली बार दिखा इतना आक्रोश, पहलगाम की घटना से व्यथित हैं सर्वसमाज ने आतंकवादी पाकिस्तान का पुतला फूंका

दुर्गाशंकर लाला भट्ट April 27, 2025, 8:09 am Technology

जीरन।कश्मीर पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए 28 निर्दोष लोगों की हत्या के विरोध में पूरे देश भर में आक्रोश छाया हुआ है ऐसे में आज 26 अप्रैल को जीरन नगर में जबरदस्त आक्रोश देखा गया यहां के युवा बुजुर्ग और बच्चों तक में आक्रोश देखा गया। हिंदुओं पर हुई बर्बरता पूर्वक हमले वह हत्या के विरोध सर्व समाज द्वारा आतंकवाद एवं पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर युवाओं की टोली ने जन आक्रोश रैली निकाली। आतंकवादियों व पाकिस्तान के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की। पाकिस्तान मुर्दाबाद आतंकवादी मुर्दाबाद देश के गद्दारों को जूते मारो सालों को लिखी तख्तियां लोगों के हाथ में थी। जहां लोगों का हुजूम उमर पड़ा बस स्टैंड पर शाम 7:00 बजे आतंकवादी पाकिस्तान का पुतला दहन किया लोगों में इतना आक्रोश था कि लोगों ने जूते मार मार के पुतले को भूत बना दिया पूरा जीरन नगर वह आसपास के ग्रामीण क्षेत्रवासी भी यहां मौजूद रहे पुतले को आग के हवाले कर दिया।

Related Post