Latest News

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं सर्व हिंदू समाज की आक्रोश रैली और पुतला दहन

विनय मालपानी April 24, 2025, 3:59 pm Technology

मनासा। आज दिनांक 24 अप्रेल शाम 7 बजे हिंदूवादी संगठनों द्वारा आतंकी हमलों के खिलाफ एक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,सर्व हिन्दू समाज और मनासा नगर के सभी देशप्रेमी नागरिक रामपुरा नाके से विजय स्तंभ चौक तक विरोध रैली, आक्रोशरेली निकालेंगे एवं आतंकवाद का पुतला दहन करेंगे।

आक्रोश रेली ओर पुतला दहन :-

पहलगाम में इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों द्वारा हिंदू पर्यटकों की चुन चुन कर नृशंस एवं अमानवीय हत्या की गई है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड मनासा एवं समस्त हिंदू समाज द्वारा आक्रोश रैली एवं पुतला दहन किया जाएगा।

इस हमले में बलिदान हुए हमारे हिंदू समाज जन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सभी कार्यकर्ता एवं हिंदू समाज, मातृशक्ति,नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहे। समय आज शाम 7:00 बजे

स्थान:- आक्रोश रेली रामपुरा नाके से विजय स्तंभ तक,,,,

एकत्रीकरण स्थान :-

रामपुरा नाका।

Related Post