नीमच। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच के बैनर तले शहर के 40 चौराहे पर भारत माता की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर और मौन धारण कर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नीमच के कार्यकर्ताओं ने मृतको को श्रद्धांजलि दी और आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार से इसका मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की गई इस दौरान शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोनू लोक्स ,राकेश अहीर , जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती, संगठन मंत्री बृजेश मित्तल ,मधु बंसल ,मुकेश कालरा, ओम शर्मा,कमल मित्तल,विमल शर्मा, योगेश प्रजापति, मनोहर अम्ब ,इकराम पहलवान, हुसैन कारपेंटर, भगत वर्मा, सेवादल अध्यक्ष गजेंद्र यादव, महेश वीरवाल ,संजीव पगारिया,राकेश सोनकर, हिदायतुल्ला खान ,भारत अहीर , वैभव अहीर , देवेंद्र परिहार, डॉ पृथ्वी सिंह वर्मा, ब्रजेश सक्सेना, सोनू यादव, धर्मेंद्र परिहार, गौरव अग्रवाल, अंकुर गर्ग,मनीष सोनकर ,नितिन हसीजा, दीपक चौधरी, इलियास कुरैशी, शरीफ भाई,संजय पवार, नितेश यादव, राहुल यादव ,विनोद बोरीवाल, बेबी मेहरा, मीना कुरील आदि मौजूद थे।