Latest News

समाजसेवी जितेन्द्र सकलेचा द्वारा अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल के माध्यम से देहदान की घोषणा

Neemuch headlines April 22, 2025, 6:26 pm Technology

नीमच। अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल नीमच द्वारा दिनांक 20 अप्रैल 2025 को रोटरी हाल नीमच पर आयोजित आशीर्वाद उत्सव के दौरान स्वप्रेरणा से चंद्रराज कोठीफोडा अध्यक्ष वासुपुज्य स्वामी श्वेतांबर जैन मंदिर मनीष कोठारी सचिव भीड भंजन मंदिर मनोहर शंभू बम्ब सचिव स्थानकवासी जैन समाज पारस बाबेल वैभवसुख धाम मंदिर राजेंद्र डूंगरवाल अध्यक्ष शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर मनोहर सिंह लोढ़ा समाजसेवी एवं वीरेंद्र कुमार सकलेचा चिकित्सा महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ फातिमा भोपाल वाला अली एवं डॉ मृदुल त्रिपाठी एवं मंडल अध्यक्ष आशा सांभर व जैन समाज वरिष्ठ एवं गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में वरिष्ठ समाजसेवी अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल नीमच के संस्थापक जितेन्द्र सकलेचा द्वारा अखिल विश्व णमोकार प्रेम मंडल नीमच के माध्यम से देहदान की घोषणा की। इस अवसर पर आयोजित सभा में सकलेचा का सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम पश्चात आपको नवकार ज्योति से अलंकृत किया गया। सकलेचा धार्मिक एवं उत्कृष्ट विचारों के धनी हैं एवं श्री णमोकार महामंत्र के प्रति पुर्णत: समर्पित है। उक्त जानकारी मंडल प्रवक्ता महावीर रांका द्वारा दी गई।

Related Post