Latest News

मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महान और दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Neemuch headlines April 12, 2025, 7:59 am Technology

नीमच। संगीत जगत के महान और दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार के निधन पर *मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच* द्वारा दिनांक 10 अप्रैल गुरुवार को डीके कोचिंग पर उपस्थित होकर मनोज कुमार के बेहतरीन और सदाबहार नगमाे को प्रस्तुत कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.. मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप एडमिन खजानसिंह पवार द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त कार्यक्रम गुरुवार दोपहर 2:00 डीके कोचिंग क्लासेस पर प्रारंभ किया गया जिसमें ग्रुप के कई उपस्थित कलाकारों द्वारा मनोज कुमार द्वारा गाए गीतों को प्रस्तुत कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए |

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित ग्रुप प्रमुख खजानसिंह पवार द्वारा गीत महबूब मेरे तू है तो दुनिया और दीवानों से यह मत पूछो राजेश सेन द्वारा गीत चांद सी महबूबा और तौबा ये मतवाली चाल, योगेश गहलोत द्वारा कोई जब तुम्हारा हृदय और पत्थर के सनम, भारत घावरी द्वारा जिस पथ पर चला, धीरज मंडोरिया और निशा घारू द्वारा जिंदगी की ना टूटे लड़ी, और लग जा गले सदाशिव सेन द्वारा चांद सी महबूबा हो, राजेंद्र रोकड़े और संगीता यादव द्वारा मैं ना भूलूंगा मैं ना भूलूंगी धीरज मंडोरिया और सदाशिव द्वारा एक प्यार का नगमा है राजेंद्र जी शर्मा द्वारा भरी दुनिया में आकर हम, भारत गवरी और खजानसिंह पवार द्वारा अब के बरस तुझे और है प्रीत जहां की रीत सदा जैसे कहीं बेहतरीन नगमाे को प्रस्तुत कर मनोज कुमार श्रद्धांजलि अर्पित की गई| कार्यक्रम के पश्चात ग्रुप सदस्यों द्वारा दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार दुखद निधन पर 2 मिनट का मोन रखकर उनके बारे में मंकी जानकारी साझा की और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम का संचालन मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप प्रमुख खजानसिंह पवार द्वारा किया गया और आभार राजेश सेन द्वारा माना गया।

Related Post