Latest News

डाक्टर अर्जुन बने धाकड़ युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजजनों ओर इष्टमित्रों में हर्ष की लहर

प्रदीप जैन। April 12, 2025, 7:57 am Technology

सिंगोली। सिंगोली नगर के लिए बड़े ही गर्व का अवसर आया की यहां के निवासी डाक्टर अर्जुन धाकड़ को धाकड़ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र नागर एवं अन्य पदाधिकारियों ने धाकड़ युवा संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया है। जैसे ही डाक्टर अर्जुन धाकड़ के युवा राष्ट्रिय अध्यक्ष बनने की खबर क्षेत्र में लगी तो समर्थको ओर इष्टमित्रों में जबरदस्त हर्ष की लहर दौड़ गई। ज्ञात रहे डाक्टर अर्जुन धाकड़ पूर्व में युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं उनकी अच्छी कार्यशैली ओर व्यहार को देखते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है जो नगर के गौरव की बात है। सिंगोली में निजी चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले डाक्टर अर्जुन जन जन में लोकप्रिय होकर सदैव सेवा को तत्पर रहने वाली छवी वाले व्यक्ति है। डाक्टर अर्जुन धाकड़ के युवा संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर उनके चाहने वालों में जबरदस्त उत्साह की लहर है। नियुक्ति के साथ ही लगा बधाईयों का तांता :- जैसे ही डाक्टर अर्जुन को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की खबर लगी तो पुरे देश से उनके इष्ट मित्रों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया । समाज के वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझे जो दायित्व दिया उसे पुरी सिद्धत के साथ निभाऊंगा - डाक्टर अर्जुन धाकड़ :- धाकड़ समाज के वरिष्ठ नेतृत्व ने मुझे युवा संघ का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया है मे मुझे मिले दायित्व को बखूबी पुरी सिद्धत के साथ निभाऊंगा ओर समाज हित में सदैव तत्पर रहुंगा।

Related Post