पंख अभियान के तहत चपलाना में स्‍वरोजगार शिविर सम्‍पन्‍न

Neemuch headlines April 7, 2025, 6:26 pm Technology

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सोमवार को मनासा जनपद की ग्राम पंचायत चपलाना में पंख अभियान के तहत रोजगार शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में समुदाय विशेष (बांछड़ा समुदाय) की महिलाओं और पुरुषों को शासन द्वारा संचालित विभिन्‍न स्‍वरोजगार योजनाओं की जानकारी देकर, उनका लाभ लेने की प्रक्रिया बताई गई। शिविर में पात्र हितग्राहियों का चयन कर, उन्हें संबंधित योजनाओं के दस्तावेजों की जानकारी देकर योजना से लाभांवित किया और उनके स्‍वरोजगार योजनाओं में संबंधित विभाग द्वारा प्रकरण तैयार किए गए। शिविर में उप संचालक उद्यान अतरसिह कन्‍नौजी सहित जिला एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी, कर्मचारी एवं हितग्राही महिलाएं उपस्थित थी।

Related Post