ग्रीष्‍मकाल में किसी भी गॉंव में कोई पेयजल समस्‍या ना रहें – मारू

Neemuch headlines April 7, 2025, 6:21 pm Technology

नीमच। सभी नगरीय निकाय एवं लो.स्‍वा.यां.विभाग सुनिश्‍चित करें, कि आगामी ग्रीष्‍मकाल में किसी भी ग्राम में पेयजल की कोई समस्‍या ना हो। अभी से समस्‍या मूलक एवं समस्‍या संभावित गॉंवों में पर्याप्‍त पेयजल आपूर्ति की व्‍यवस्‍था की जाए। जल निगम के कार्यो की वजह से जिन गांवों की पेयजल योजनाए क्षतिग्रस्‍त होकर बंद हो गई है।

उन सभी गॉंवों की पेयजल योजनाओं की मरम्‍मत करवाकर जल प्रदाय प्रारंभ करवाएं। यह बात मनासा विधायक अनिरूद्ध मारू ने सोमवार को मनासा में ग्रीष्‍मकाल में सम्‍भावित पेयजल समाधान संबंधी समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत सी.ई.ओं. अमन वैष्‍णव, एस.डी.एम.मनासा पवन बारिया, जनपद सी.ई.ओ. अरविंद डामोरसहित सभी विभागों के विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी, मनासा क्षेत्र की नगरीय निकायों के सीएमओ एवं क्षेत्र के सरपंच, सचिव भी उपस्थित थे। बैठक में लोक स्‍वा.यां विभाग के सहायक यंत्री ने बताया कि, पेयजल समस्‍या से सम्‍बधित सूचनाओें के आदान-प्रदान के लिए दूरभाष नम्‍बर 07423-230192 पर जिला स्‍तरीय कंट्रोल रूम स्‍थापित किया गया है। प्राप्‍त शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण करवाकर हेण्‍डपंप चालू करवाए जा रहे हैं। बैठक में लो.स्‍वा.यां.विभाग के सहायक यंत्री ने ग्रीष्‍मकाल में सम्‍भावित पेयजल समस्‍या से निपटाने के लिए तैयार कार्य योजना की जानकारी देते हुए बताया, कि जिले में 380 बसाहटों में नवीन नलकूप खनन के कार्य प्रस्‍तावित है। साथ ही जल स्‍तर की कमी वाले नलकूपों पर 234 सिंगल फेज पंप स्‍थापित करने का प्रस्‍ताव है। जिले में 539 हैंडपंपों में पाइपलाईन बढ़ाई जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में 730 सिंगल फेज पंप स्‍थापित किए गये हैं।

Related Post