नीमच शहर को नई सौगात केशव सिटी विस्तार आवास मेले का भव्य शुभारंभ मुख्यमंत्री मोहन यादव के भतीजे सिद्धार्थ यादव के हाथो संपन्न, अब हर व्यक्ति का आवास का सपना होगा पूरा

Neemuch headlines April 6, 2025, 8:10 pm Technology

नीमच। हर व्यक्ति के जीवन में एक सपना होता है कि उसका खुद का एक घर हो। रोटी कपड़ा और मकान तीनों मूलभूत सुविधाएं जीवन में हो जाए तो व्यक्ति अपने आप को परिपूर्ण मानता है।

परंतु आज के भागादौड़ी के इस माहौल में जहां मंहगाई चरम पर है ऐसे में मध्यवर्गीय परिवार के लिए आवास सिर्फ एक सपना बंद कर रह गया था, परंतु नीमच जिले में आवास की एक नई सौगात शहर के आम नागरिकों को मिली अब आसान किस्तों में अब हर व्यक्ति अपने घर के सपने को पूरा कर सकेगा। जी हां हम बात कर रहे हैं। नीमच शहर की केशव सिटी विस्तार की जहा पर 450 स्क्वायर फीट से लेकर 1250 स्क्वायर फीट तक के प्लाट नाम मात्र के डाउन पेमेंट पर आप ले सकते है इतना ही नहीं इसके साथ आसान किश्तों को देकर आप बिना किसी परेशानी के प्लाट के मालिक बन सकते है। आपको बता दे की दिनांक 06 अप्रैल को गोकुलधाम बिल्डकॉन प्रा. लिमिटेड द्वारा एक भव्य आवास मेले का आयोजन किया गया। जिनसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के भतीजे सिद्धार्थ यादव ने इस आवास मेंले का भव्य शुभारंभ किया।

शुभारंभ के दौरान सिद्धार्थ ने बताया कि हर एक आम व्यक्ति के जीवन में खुद के घर का सपना पूरा हो जाए इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती और गोकुलधाम बिल्डकॉन इसके लिए पूरी तरह समर्पित है। नीमच शहर को निश्चित तौर पर यह एक बड़ी सौगात मिली है। इस योजना का फायदा उठाकर हर व्यक्ति अपने खुद का मकान बन पाएगा। केशव सिटी के श्री गिरिराज ने नीमच हेडलाइंस को बताया कि हम मात्र 11500 के डाउन पेमेंट में 450 स्क्वायर फीट का प्लाट बुक कर रहे हैं। इसके अलावा मात्र 4290 की मासिक 98 किश्त जमा कर आप प्लाट के मालिक बन सकते है। इसी प्रकार 720 स्क्वायर फीट के प्लाट में 18400 का डाउन पेमेंट में 6860 की 98 किश्त रहेगी। वहीं 800 स्क्वायर फीट के प्लाट में 20500 डाउन पेमेंट में 7620 की 98 किश्त रहेगी।

साथ ही 900 स्क्वायर फीट के प्लाट में 23000 डाउन पेमेंट में 7980 की 98 किश्त रहेगी। ओर 1000 स्क्वायर फीट के प्लाट में 25600 के डाउन पेमेंट 8870 की 98 आसान मासिक किश्त रहेगी। एवं 1250 स्क्वायर फीट के प्लाट में 10990 की 98 किश्त में आपका खुद का प्लाट होगा।

आपको बता दे यह कॉलोनी पूरी तरह से शासन द्वारा मान्यता प्राप्त है। और सर्व सुविधा युक्त कॉलोनी हर व्यक्ति के लिए आगे जाने के लिए सरल और सुगम मार्ग होंगे अधिक जानकारी के लिए गोकुलधाम बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय पानी की टंकी के सामने स्कीम नंबर 10 मनासा रोड नीमच पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Post