नीमच । कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। शनिवार को प्रातः 12:30 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बोरखेडी में जे.सी.बी.मशीनो द्वारा काली मिटटी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर सहायक खनि अधिकारी गजेन्द्र सिंह डावर, सर्वेयर श्री सुनील जाधव मय अमले के तत्काल मौके पर पहुंचे और मौके पर दो जे.सी.बी.मशीनो जिनके ईजंन नंबर H00068529 एवं इंजन नंबर H00228081 है। इनके द्वारा ग्राम बोरखेडी में मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को स्वीकृत क्षेत्र से काली मिटट्टी का अवैध रूप से उत्खनन किया जाना पाया गया। मौके पर कुछ ट्रेक्टर भी थे, लेकिन खनिज विभाग की टीम को आता देखकर वे भागने में सफल हो गये किन्तु मौके से दोनो जे.सी.बी. जप्त कर, खनिज अमले द्वारा पुलिस चौकी नयागाँव की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।
जिला खनिज अधिकारी, आरिफ खान ने बताया, कि मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंधको द्वारा यह कहा जाता रहा है कि उनके सुरक्षा कमिर्यो द्वारा अवैध मिटटी उत्खनन को रोकने का प्रयास किया जाता है किन्तु आज दिनांक तक ना तो उनके द्वारा मिटटी उत्खनन के संबंध में कोई कार्यवाही की गई और नाही इस संबंध में मौके पर उत्खनन की सूचना दी गई। खनिज विभाग द्वारा अपने सूत्रों से मौके पर कार्यवाही कर दो जे.सी.बी.जप्त की गई।
प्रकरण में जांच की कार्यवाही प्रचलित है।