दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन का शपथ विधि समारोह

Neemuch headlines April 5, 2025, 2:52 pm Technology

नीमच ।दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सीनियर सिटीजन का शपथ ग्रहण समारोह कल रविवार 6 अप्रैल को सुबह 11 बजे दिगंबर जैन मांगलिक भवन नीमच पर आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष श्रीमती आभा विनायका, सचिव प्रकाश विनायका ने बताया कि कार्यक्रम में फैडरेशन के अतिरिक्त महासचिव एवं युग अस्तित्व के प्रधान संपादक जम्मू जैन (धवल) मुख्य अतिथि, फेडरेशन उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि श्रीमती ललिता कासलीवाल, दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष श्रीमती शशि विजय विनायका, शपथ विधि अधिकारी उज्जैन रीजन के अध्यक्ष नवीन जैन होंगे। श्रीमती शशि विजय विनायका अध्यक्ष दिगंबर जैन समाज शपथ विधि अधिकारी उज्जैन रिजनके अध्यक्ष नवीन जैन होंगे।

Related Post