Latest News

मण्‍डी के गोदामों, भूखण्‍डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ होने पर खुश है, व्‍यापारी

Neemuch headlines April 4, 2025, 4:34 pm Technology

नीमच । कृषि उपज मण्‍डी नवीन प्रांगण चंगेरा में भूखण्‍डों की स्‍थगित निलामी प्रक्रिया को पुन: प्रारंभ करने पर प्‍याज, मुंगफली एवं लहसुन के व्‍यापारियों ने कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से भेटकर, उन्‍हें धन्‍यवाद दिया और आभार जताया। भूखण्‍डों की नीलामी प्रकिया पुन: प्रारंभ होने पर प्‍याज, लहसून, व्‍यापारी खुश है। नीमच के ट्रेडिंग कंपनी प्‍याज के थोक व्‍यापारी मनीष अग्रवाल, नानेश ट्रेडर्स के प्रदीप जैन एवं थोक व्‍यापारी जितेन्‍द्र सुरेखा ट्रेडिंग कंपनी के व्‍यापारियों ने गुरूवार को कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा से भेटकर, गोदामों, भूखण्‍डों की निलामी प्रक्रिया पुन: प्रारंभ करने और यथावत स्थिति में 20 अप्रेल 2025 को निलामी प्रक्रिया करने संबंधी विज्ञप्ति जारी करने पर व्‍यापारी हित में लिए गए इस निर्णय के लिए कलेक्‍टर चंद्रा को धन्‍यवाद देते हुए ,उनका आभार व्‍यक्‍त किया है।

Related Post