Latest News

जावरा शहर पुलिस को अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध मिली बडी सफलता, अवैध मादक पदार्थ 55 ग्राम MD के साथ 02 युवक गिरफ्तार।

Neemuch headlines April 3, 2025, 4:05 pm Technology

रतलाम जिले मे अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध प्रभारी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार (भा.पु.से.) के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री दुर्गेश आर्मो, थाना प्रभारी जावरा शहर निरीक्षक जितेन्द्रसिंह जादौन के मागर्दशन में उनि. रघुवीर जोशी द्वारा अपनी टीम के साथ मुखबीर सुचना पर एनडीपीएस एक्ट के समस्त प्रावधानो का पालन करते व प्रभावी कार्यवाही करते हुये दिनांक-02.04.2024 को बैगमपुरा रोड ईदगाह के सामने जावरा से आरोपी 01 शाकिर उर्फ बावा गावा पिता सईद खाँ जाति नियारगर मुसलमान उम्र 33 साल निवासी गढी प्रतापपुर जिला बाँसवाडा राजस्थान हामु शाहबुद्दीन सरकार दरगाह के पास नीमच थाना नीमच केन्ट व आरोपी अरशद खान पिता अमजद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मनासा रोड बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच को अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम किमती 6 लाख 30 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया। उक्त मामले में थाना जावरा पर अप.क्रं- 112/2025 धारा 8/22,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पीआर प्राप्त कर आरोपीयो से एमडी के स्त्रोत संबंध मे पुछताछ जारी है। आपराधिक रिकॉरोपी शाकिर उर्फ बावा पिता सईद खाँ जाति नियारगर मुसलमान के विरुध्द अन्य थाने पर हत्या, हत्या का प्रयास तथा अवैध हथियार रखने के अपराध पंजीबद्द है। गिरफ्तार आरोपी 1. शाकिर उर्फ बावा पिता सईद खाँ जाति नियारगर मुसलमान उम्र 33 साल निवासी गढी प्रतापपुर जिला बाँसवाडा राजस्थान हामु शाहबुद्दीन सरकार दरगाह के पास नीमच थाना नीमच केन्ट। 2. अरशद खान पिता अमजद खान जाति पठान मुसलमान उम्र 23 साल निवासी मनासा रोड बगीचा नम्बर 04 नीमच थाना नीमच केन्ट जिला नीमच जप्त मश्रुका - अवैध मादक पदार्थ एमडी 55 ग्राम मय एक मोटरसायकल काले रंग की हिरो स्प्लेण्डर मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट कुल किमती 6 लाख 30 हजार रुपये । सराहनीय भुमिका निरीक्षक जितेन्द्र सिह जादौन, उनि. रघुवीर जोशी, प्रआर मृदंग सातपुते कार्य.प्र.आर 172 जाकिर खान, आर 194 राधेश्याम चौहान, आर 275 सुरेन्द्र सिह, आर. 41 यशवन्त जाट, आर 463 राजेश पंवार, आर 383 अभय चौहान, आरक्षक 23 रवि कुमार, आरक्षक 1167 जीवन विश्वकर्मा, आरक्षक 821 शैलेन्द्रसिह , आरक्षक 96 ललीत जगावत, आरक्षक 952 रामप्रसाद मीणा, आरक्षक 1085 रणजीत आरक्षक 688 चंद्रपाल, आरक्षक 609 आकाश व सायबर सेल रतलाम की सराहनीय भुमिका रही है।

Related Post