Latest News

दुग्‍ध समितियो के सदस्‍यों को पशुपालन योजनाओं का लाभ दिलाकर, दुग्‍ध उत्‍पादन बढ़ाए- चंद्रा

Neemuch headlines April 1, 2025, 7:03 pm Technology

नीमच । जिले की सभी 112 दुग्‍ध समितियों के सदस्‍यों को पशुपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओंका लाभ लेने के जागरूक कर, उनके प्रकरण तैयार करवाएं। उन्‍हें योजनाओं का लाभ दिलाकर, दुग्‍ध उत्‍पादन बढाए। सभी पशुपालकों के केसीसी बनवाए। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिले की दुग्‍ध समितियों के सचिवों, पशुपालन एवं दुग्‍ध संघ के अधिकारियों की बैठक में समिति सचिवों से चर्चा करते हुए दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, उप संचालक पशुपालन डॉ.के.के.शर्माएवं अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्‍टर ने अक्रियाशील सभी दुग्‍ध समितियों को क्रियाशील बनाने, वर्तमान दुग्‍ध समितियों से गांव के शेष रहे पशुपालकों को जोड़कर, सदस्‍य संख्‍या बढ़ाने और सभी सदस्‍यों को पशुपालन केसीसी जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उप संचालक पशुपालन डॉ.के.के.शर्मा ने आचार्य विद्या सागर योजना सहित विभाग द्वारा संचालित अन्‍य योजनाओं की विस्‍तार से जानकारी दी। बैठक में सहायक आयुक्‍त सहकारिता राजू डाबर, सहायक संचालक कृषि‍ यतिन्‍द्र मेहता व अन्‍य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post