Latest News

जल गंगा संवर्धन अभियान- जिले के 18 तालाबों का गहरीकरण कर गाद निकालने का कार्य प्रारंभ

Neemuch headlines April 1, 2025, 6:57 pm Technology

नीमच । जल संरचनाओं के निर्माण एवं संरक्षण के कार्यों में जन भागीदारी और जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु 30 मार्च से 30 जून तकजल गंगा संवर्धन अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके तहत कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में जिले में 22 नतीन अमृत सरोवर निर्माण, 07 तालाब एवं 82 खेत तालाबों का निर्माण, 173 तालाबों से गाद निकालने, 85 बावड़ियों में साफ सफाई एवं मरम्मत का कार्य, 196 चेक डेम व स्टॉप डेम की मरम्मत के कार्य, 11 तालाबों की पाल मरम्मत एवं 07 ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों की जल संरचनाओं की साफ सफाई एवं मरम्मत के कार्य चिन्हित कर लिए गए हैं। जिले में 18 तालाबों से गाद निकालने का कार्य किया जा चुका है। यह सभी कार्य जन भागीदारी से किए जा रहे हैं। कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा नीमच इसके नोडल अधिकारी बनाए गए है। अमृत सरोवर, खेत तालाब के कार्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा एवं वाटरशेड योजना में प्रस्तावित है।

Related Post