नीमच। जिले के अंतर्गत हक्रियाखाल स्टेशन स्थित चमत्कारी श्री संकट मोचन हक्रियाखाल बालाजी सरकार के मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी परम पूज्य गुरुदेव श्री लक्ष्मीनारायण शर्मा के सानिध्य में 26 वां चैत्र नवरात्रि एवं हनुमान जन्मोत्सव का 14 दिवसीय आयोजन 30 मार्च 2025 रविवार से प्रारंभ होगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार बालाजी मंदिर समिति एवं बालाजी धर्मशाला परमार्थिक ट्रस्ट तथा समस्त ग्रामवासी हर्कियाखाल कोटड़ी ईस्तमुरार द्वारा आयोजित 14 दिवसीय कार्यक्रम में 30 मार्च को घट स्थापना संगीतमय सुंदरकांड 31 मार्चसे 03 अप्रैल 25 तक राम कथा हनुमंत कथा 04 अप्रैल को रामलीला महोत्सव 05 अप्रैल को संगीतमय सुंदरकांड 06 अप्रैल को महा आरती एवं छप्पन भोग 12 अप्रैल को हवन एवं पूणाहुती साथ ही महाआरती एवं विशाल भंडारे का आयोजन रखा जाएगा। उक्त कार्यक्रमों में पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की शिष्या सुप्रसिद्व सरस भागवत प्रवक्ता व़ंदावन धाम के हिंदू धर्म प्रचारक साध्वी समहिता देवी जी मुखारविंद से प्रवचन के साथ ही डिप्टी सीएससी जगदीश देवड़ा सांसद सुधीर गुप्ता चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी विधायक हरदीप सिंह डंग भाजपा विधायक दिलीप सिंह परिहार मंदसौर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश दक्षित सहित विभिन्न प्रतिनिधि आयोजन में शामिल होंगे।