Latest News

पीएम आवास योजना से अपना पक्‍का मकान बनने से अब प्रसन्‍न है सत्‍यनारायण शासन की विभिन्‍न योजनाओं का लाभ भी मिला सत्‍यनारायण को।

Neemuch headlines March 28, 2025, 6:40 pm Technology

नीमच । नीमच जिले के जावद जनपद की ग्राम पंचायत लासुर निवासी सत्‍यनारायण पिता रामचंद्र अपने कच्‍चे मकान में परिवार के साथ जीवन यापन करते थे। कच्‍चें मकान में बरसात में छत से पानी टपकने की समस्‍या रहती थी। वर्षा ऋतु में जहरीले जीव जन्‍तुओं का डर भी रहता था। सत्‍यनारायण ने भी अपने पक्‍के मकान का सपना संजोये रखा था। मगर कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते पक्‍का मकान बनाना बहुत कठिन लगता था। ऐसे में सत्‍यनारायण के पक्‍के मकान के सपने को प्रधानमंत्री आवास योजना से पूरा करने में काफी सहायता मिली। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान स्‍वीकृत होकर, उसका पक्‍का मकान बन गया हैं। अब वे पूरे परिवार के साथ स्‍वंय के पक्‍के मकान में रह रहे है। पक्‍का मकान बनने पर सत्‍यनारायण प्रदेश सरकार और मुख्‍यमंत्री जी तथा प्रधानमंत्री जी को आवास योजना का लाभ दिलाने पर धन्‍यवाद दे रहे है। सत्‍यनारायण को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा, तो मिली ही है, साथ ही स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत पक्‍के शौचालय की सुविधा, उज्‍जवला गैस कलेक्‍शन, बीपीएल राशन कार्ड, खाद्यान्‍न पर्ची, लाड़ली लक्ष्‍मी योजना, सौभाग्‍य योजना के तहत विद्युत कनेक्‍शन एवं आयुष्‍मान कार्ड की सुविधाएं भी शासन की ओर से मिली है।

Related Post