नीमच। कलेक्टर हिमांशु चन्द्रा के विशेष प्रयासों से 28 मार्च 2025 को 100 दिवसीय नि-क्षय शिविर अभियान (प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान) के अन्तर्गत ग्रीनको म.प्र.प्रायवेट लिमीटेडद्वारा लगभग 26 लाख 40 हजार की तीन ट्रू-नाट मशीनें जिला चिकित्सालय नीमच को प्रदाय की गई है। इन मशीनो को नीमच जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डिकेन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालसोडा में स्थापित किया जावेगा, जिससे अधिक से अधिक संभावित टीबी मरीजो की खंखार की जांच की जायेगी, जो टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने में अत्यधिक उपयोगी रहेगी।
इस प्रकार नीमच जिले में सभी नोडीएमसी पर 100 प्रतिशत ट्रू-नाट मशीन की उपलब्धता हो जायेगी, जिससे ग्रामीण क्षैत्र के स्थानीय मरीजों को सुविधा प्राप्त होगी। यह जानकारी नोडल अधिकारी डॉ.मनीष यादव ने दी हैं।