नीमच । कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने गुरुवार को मनासा उपखंड के रामपुरा का भ्रमण कर अधिकारियों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उन्हें आवश्यक निर्देश । कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा में मेला ग्राउंड शासकीय कालेज परिसर का अवलोकन भी किया।
इस मौके पर एसडीएम पवन बारिया रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह थाना प्रभारी आरसी डांगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।