Latest News

कलेक्टर हिमांशु चंद्रा कल जावद में जनसुनवाई करेंगे

Neemuch headlines March 24, 2025, 6:55 pm Technology

नीमच । जनमान्यता की समस्याओं, शिकायतों के निराकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के कई आवेदकों का स्थानीय स्तर पर संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु जनसुनवाई कार्यक्रम प्रत्येक मंगलवार को जिला मुख्यालय एवं खण्ड स्तर पर आयोजित कर आवेदनों का निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज 25 मार्च 2025 को कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा, जनपद पंचायत जावद में पात 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जनसुनवाई करेंगे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के त्वरित निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। जावद क्षेत्र के ग्रामीणों, नागरिकों से जनपद सभाकक्ष जावद में 25 मार्च 2025 को प्रात: 11 बजे से आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम का लाभ उठाने का आगृह किया गया है।

Related Post