नीमच । संभागायुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन संजय गुप्ता ने रविवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जल निगम के निर्माण कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने जलनिगम के महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि आबादी क्षेत्रों में किये गये रेस्टोरेशन के कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करवाएं। साथ ही समयसीमा में जलनिगम के कार्यों की गति बढ़ाएं। संभागायुक्त ने रेस्ट्रोरेशन कार्य के लिए जल निगम को टीमे बढ़ाकर शेष कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जल निगम प्रबंधक ने बताया, कि नीमच जिले में 260 कि.मी.रेस्ट्रोरेशन का कार्य शेष है, जिसे पूर्ण करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। गांधी सागर समूह जल प्रदाय 2 योजना से नीमच जिले के 646 गांव लाभांवित होंगे। जिन्हें नल जल पाईपलाईन के माध्यम से शुद्ध जल प्रदाय किया जावेगा। जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने संभागायुक्त को जिले में किये जा रहे नवाचारों, जलसंरक्षण आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त आयुक्त विकास उज्जैन सुश्री कीर्ति मिश्रा, उपायुक्त (राजस्व) उज्जैन संभाग रणजीत कुमार, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, अतिरिक्त जि.प.सीईओ अरविंद डामोर, महा प्रबंधक जल निगम जितेन्द्र सिह राणावत सहित जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।