Latest News

सीएम हेल्पलाईन ग्रेडिग में जिला पंचायत नीमच प्रदेश में टॉप पांच में

Neemuch headlines March 20, 2025, 9:44 pm Technology

नीमच। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत सीएम हेल्पलाईन की ग्रेडिग दिनांक 20 मार्च 2025 को माह फरवरी 2025 जारी की गई जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में जिला पंचायत नीमच द्वारा प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त कियागया है।

जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्णव के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत प्राप्त होने वाली सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के संबंध में समय -समय पर बैठक आयोजित कर शिकायतों को संतुष्टि, गुणवत्ता पूर्वक बंद एवं अधिक समय से लंबित शिकायतों पर फोकस करने के फलस्वरुप नीमच जिला प्रदेश में पांचवे स्थान पर रहा रहा।

सीएम हेल्पलाईन के तहत वेटेज के आधार पर जिला पंचायत का स्कोर इसमें संतुष्टि के साथ बंद, 50 दिवस से अधिक लंबित, निम्र गुणवत्ता से बंद, नाट अटेडेट शिकायतों के आधार पर वेटेज निकाला जाता है इसमें जिले ने 91.27 वेटेज के साथ ए रेंटिग प्राप्त की है उक्त जानकारी बिनोद एक्का परियोजना अधिकारी जिला पंचायत नीमच द्वारा दी गई।

Related Post