नीमच । जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने सभी जनपद सीईओं को निर्देशित किया है, कि उनके द्वारा समयमान वेतनमान दिये जाने संबंधी प्रकरण लंबित नही होना बताया गया है। उक्त संबंध में जनपद सीईओं को निर्देश दिए गये है, कि वे अपने अधिनस्थ पदस्थ अमलें के सेवा अभिलेखों का परीक्षण कर, यह सुनिश्चित करें कि, संबंधित को समयमान वेतनमान दिया जाना शेष है अथवा नही? यदि किसी ग्राम पंचायत सचिव को समयमान वेतनमान दिया जाना लंबित हो, तो 3 दिवस में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें, जिससे, कि नियमानुसार आगामी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।