Latest News

एडीएम श्रीमती गामड़ ने मनासा क्षेत्र में समर्थन मूल्‍य खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण।

Neemuch headlines March 19, 2025, 4:39 pm Technology

नीमच । अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने बुधवार को जिले के उपखण्‍ड मनासा क्षेत्र में समर्थन मूल्‍य पर गेंहू खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर, गेहूं खरीदी कार्य एवं खरीदी केंद्रों पर की गई उपार्जन व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया। एडीएम श्रीमती गामड़ ने बालाजी वेयरहाउस मनासा तथा सेवा सहकारी समिति खजूरी में समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन कार्य का निरीक्षण किया।

उन्‍होने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए, कि एफएक्‍यू श्रेणी का गेहूं खरीदा जाए। उपार्जित गेहूं को प्रतिदिन परिवहन कर, गोदाम में सुरक्षित भण्‍डारण की व्‍यवस्‍था की जाए। उन्‍होने खरीदी केंद्र पर आने वाले किसानों की सुविधा के लिए छाया, पेयजल, तौल आदि की व्‍यवस्‍था की जानकारी भी ली। एडीएम ने खरीदी केंद्र पर नियुक्‍त किए गए नोडल अधिकारियों को खरीदी के लिए निर्धारित समय पर खरीदी केंद्र पर ही उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एन.दिवाकर, प्रबंधक नागरिक आपूर्ति एवं अन्‍य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Post