Latest News

जिले के किसी भी नगरीय क्षेत्र में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल की समस्‍या नही रहे – कलेक्टर हिमांशुचंद्रा

Neemuch headlines March 19, 2025, 4:37 pm Technology

नीमच । जिल के किसी भी नगरीय निकाय क्षेत्र में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति में कोई समस्‍या नही रहे।जल स्‍त्रोतों को चिन्हित कर उनका अधिग्रहण करने का प्रस्‍ताव प्रस्‍तुत करें।नगरीय क्षेत्रों में नलकूपों की पाइप लाईन बढ़ाने व मरम्‍मत का कार्य सात दिवस में पूर्ण करवाएं। यह निर्देश कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिलों के सभी नगरीय निकायों में ग्रीष्‍मकाल में पेयजल आपूर्ति व्‍यवस्‍था की नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए सभी सीएमओं को दिए। बैठ‍क में जिला परियोजना अधिकारी शहरी विकास चद्रसिंह धार्वे, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री किरण आंजना, नीमच के सीएमओं महेन्‍द्र वशिष्‍ठ सहित सभी नगरीय निकायों के सीएमओं उपस्थित थे ।

नगरीय निकायवार पेयजल आपूर्ति की समीक्षा में बताया गया, कि रामपुरा, डीकेन, मनासा, सरवानिया महाराज, रतनगढ़, जावद, नीमच, जीरन एवं अठाना, कुकडेश्‍वर में पेयजल की वर्तमान में कोई समस्‍या नहीं है। नगर परिषद सिंगोली में एक दिन छोड़कर वर्तमान में जल प्रदाय किया जा रहा हैं। नि‍जी नलकूपों के अधिग्रहण का प्रस्‍ताव आगामी ग्रीष्‍मकाल को देखते हुए किया जा रहा हैं। जिले के नगरीय क्षेत्रों में कुल 23 नलकूप विभिन्‍न कारणों से बंद हो गये हैं। कलेक्‍टर ने बंद हो गये नलकूपों को एक सप्‍ताह में आवश्‍यक मरम्‍मत कर, पाईप लाइन बढ़ाकर चालू करवाने के निर्देश भी सभी सीएमओं को दिए। साथ ही साथ नगरीय निकायों में ग्रीष्‍मकाल में सम्‍भावित पेयजल समस्‍या को ध्‍यान में रखतें हुए सार्वजनिक व नि‍जी नलकूपों जल स्‍त्रोतो का अधिग्रहण करवाने के निर्देश भी सीएमओं को दिए गये।

दिव्‍यागजनों को पी.एम.स्‍वनिधि का लाभ दिलाए:-

बैठक में पीएम स्‍वनिधि योजना के तहत नगरीय निकायवार आग्रामी वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्‍यों पर चर्चा करते हुए कलेक्‍टर ने निर्देश दिये, कि सभी नगरीय निकाय अपने क्षेत्र में दिव्‍यांगजनों को पी.एम स्‍वनिधि योजना से जोड़कर, उन्‍हे स्‍वरोजगार उपलब्‍ध करवाए। कलेक्‍टर ने नगरीय निकायों को अप्रेल व मई 2025 में जिले में 300 दिव्‍यांग हितग्राहियों का पंजीयन करवाकर, पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए। उन्‍होने नगरीय निकायों में दिव्‍यांगों को पीएम स्‍वनिधि योजना का लाभ दिलाने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

दस दिवस में हितग्राहियों का सत्‍यापन करें:-

बैठक में पीएम आवास (शहरी) योजना की समीक्षा में बताया गया, कि पीएम आवास योजना 2.0 के तहत अब तक 2136 हितग्राहियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन किए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया जारी हैं। कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए, कि वे ऑनलाईन प्राप्‍त आवेदनों का सत्‍यापन कार्य 10 दिवस में पूर्ण करवाए।

आयुष्‍मान भारत निरामय योजना के तहत आयुष्‍मान कार्ड बनाने तथा 70 वर्ष की आयु के हितग्राहियों के कार्ड बनाने की समीक्षा में कलेक्‍टर ने सभी सीएमओ को 15 अप्रेल तक शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों का आयुष्‍मान कार्ड के लिए पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। उन्‍होने वार्ड प्रभारियों के माध्‍यम से घर-घर सम्‍पर्क कर, शेष हितग्राहियों का आयुष्‍मान पंजीयन करवाने के निर्देश दिए।

Related Post