Latest News

अपर कलेक्‍टर श्रीमती गामड़ ने की जनसुनवाई- 85 आवेदकों की सुनी समस्‍याएं

Neemuch headlines March 18, 2025, 8:23 pm Technology

नीमच । अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 85 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को आवश्‍यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्‍त कलेक्‍टर डॉं.ममता खेड़े, डिप्‍टी कलेक्‍टर डॉ.रश्मि श्रीवास्‍तव एवं जिला अधिकारी उपस्थि‍त थे।

जनसुनवाई में तारापुर के मोहम्‍मद आरीफ, हामाखेडी के देवकरण, स्‍टेशन रोड नीमच की सुगनाबाई, जमुनियारावजी के रोड़ीलाल, नयागांव के हीरानाथ, सुवाखेड़ा के विनोद, रतनगढ़ की शांतिबाई, जेतपुरा की प्रेमबाई, टीचर कॉलोनी नीमच के अनिल कुमार, तारापुर के जगदीश कुमावत, भोलाराम कम्‍पाउण्‍ड नीमच के सौभागमल जैन, नीमच सिटी के राहुल माली, बरखेडा कामलिया की नारायणीबाई, नया बाजार की कुंदन जायसवाल, स्‍कीम नं.36 ए की मनीषा शर्मा, घसुण्‍डी बामनी के श्‍यामलाल, डिकेन के श्‍यामसुंदर पाटीदार, राज कालोनी नीमच के आलोक सोनी, धानका मोहल्‍ला नीमच के राहुल वाल्मिकी, ग्‍वालटोली नीमच के कमल प्रजापतिआदि ने भी अपनी समस्‍याओं से संबंधित आवेदन प्रस्‍तुत कर, समस्‍याएं सुनाई।

Related Post