Latest News

जनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल - कलेक्‍टर चंद्रा ने जिला अधिकारियों के साथ मनासा में की जनसुनवाई

Neemuch headlines March 18, 2025, 8:21 pm Technology

नीमच कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा द्वारा जनसमस्‍याओं के निराकरण की अभिनव पहल करते हुए अब उपखण्‍ड, तहसील, विकासखण्‍ड, नगरीय निकाय, मुख्‍यालयों पर भी जनसुनवाई कर, जनसमस्‍याओं का निराकरण किया जा रहा हैं। इसी क्रम में कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को उपखण्‍ड नीमच के जनपद सभाकक्ष मनासा में जिला अधिकारियों के साथ जनसुनवाई करते हुए 160 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी और उनका समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ अमन वैष्‍णव, एसडीएम पवन बारिया, जनपद सीईओ अरविंद डामोर, डिप्‍टी कलेक्‍टर चंद्रसिह धार्वे, सुश्री किरण आंजना, पशु चिकित्‍सक डॉ.राजेश पाटीदार, विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी एवं विकासखण्‍ड स्‍तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में उषागंज मनासा के निवास शांति सागर ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाने, कीरपुरिया के तुफानसिह बंजारा ने पी.एम.आवास की सर्वे सूची में नाम दर्ज करवाने, मेरियाखेड़ा के चतरूलाल ने राजस्‍व रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करवाने संबंधी आवेदन कलेक्‍टर को प्रस्‍तुत कर अपनी समस्‍याएं सुनाई। इस पर कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्‍काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए। काछी मोहल्‍ला मनासा निवासी दिव्‍यांग राकेश ग्‍वाला ने दिव्‍यांगों के भृत्‍य के पद पर भर्ती में पात्र होने के बावजूद नियुक्ति से वंचित करने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने जॉंच कर वस्‍तु स्थिति से अवगत कराने के निर्देश उप संचालक सामाजिक न्‍याय को दिए।

मनासा के कमलेश कारपेंटर ने वाहन लोन की सभी किश्‍तें समय पर जमा करने के बावजूद ए.यू.बैंक द्वारा 42 हजार रूपए बकाया जमा करने का दबाव बनाने की शिकायत पर कलेक्‍टर ने एलडीएम को जॉंच कर आवेदक को राहत दिलाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कलेक्‍टर चंद्रा ने अहिल्‍यापुरा मनासा के राहुल पिता ओमप्रकाश कायस्‍त ने पत्नि के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाने के अनुरोध पर उपचार सहायता के लिए स्‍वैच्‍छानुदान योजना के तहत प्रकरण तैयार कर स्‍वीकृति के लिए भिजवाने के निर्देश एसडीएम मनासा को दिए। ग्राम दुरूगपुरा के गोपाल पिता मानसिह दायमा ने अपने सात वर्षिय पुत्र मनोज का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने संबंधी आवेदन पर कलेक्‍टर ने थाना प्रभारी मनासा को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर ने खानखेडी निवासी श्रीमती मंगला व्‍यास के आवेदन पर मंगला की कृषि भूमि पर उनकी पुत्री का नामांतरण करने के संबंध में परीक्षण कर, कार्यवाही करने के निर्देश तहसीलदार मनासा को दिए।

आवेदकों को मिली सुविधा- समय की हुई बचत- इस तरह उपखण्‍ड मुख्‍यालय मनासा पर कलेक्‍टर द्वारा जनसुनवाई करने से मनासा एवं क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्‍याओं के निराकरण के लिए उपखण्‍ड मुख्‍यालय पर ही सुविधा मिल गई है। दूरस्‍थ ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों को अपनी समस्‍याओं के समाधान के लिए जिला मुख्‍यालय नहीं आना पड़ा, इससे उन्‍हें समय एवं धन की बचत भी हुई हैं। कलेक्‍टर द्वारा उपखण्‍ड मुख्‍यालय पर की गई जनसुनवाई की ग्रामीणों ने सराहना की हैं।

Related Post