चित्तौड़गढ़ ।बस्सी थाना पुलिस ने वाहन चोरी की वारदात खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई कार को बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त सरिता सिह एवं वृताधिकारी ग्रामीण चितौडगढ शिव प्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे थाना बस्सी पर बीट शेरलेट कार को दल्ला का खेडा चौराये से चोरी कर ले जाने के सन्दर्भ मे दर्ज प्रकरण पर पतेरसी माल मूल्जिमान थानाधिकारी मनीष वैष्णव के सुपर विजन में गठित टीम द्वारा तकनीकी आधार पर वाहन चोर दिनेश पिता कुकालाल कुमावत निवासी खेरी थाना कोतवाली चितौडगढ व शिवलाल पिता बालुराम वैष्णव निवासी बक्तावरपुरा थाना राशमी जिला चितौडगढ की तस्दीक कर डिटेन किया जाकर पूछताछ की गई तो उक्त दोनो आरोपियों द्वारा उक्त घटना मे माल मशरूका कार चोरी करना बताया गया।
जिसको गिरफतार किया जाकर उक्त दोनो की निशादेही से BEAT CHEVROLET कार बरामद की गई। आरोपियों से विस्तृत अनुसंधान जारी है। पुलिस टीम - हैडकानि कन्हैयालाल (विशेष भूमिका) कानि. विजेश, नन्दकिशोर, महावीर