Latest News

पेयजल समस्‍या के समाधान के लिए कंट्रोल रूम स्‍थापित

Neemuch headlines March 13, 2025, 8:00 pm Technology

नीमच । प्रमुख अभियंता लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार जिला स्‍तर पर ग्रीष्‍मकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्‍याओं के त्‍वरित निराकरण, जलजनित बीमारियों की रोकथाम तथा पेयजल व्‍यवस्‍था के सुचारू संचालन हेतु नियंत्रण, प्रकोष्‍ठ (कंट्रोल रूम) स्‍थापित किया गया है।

कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07423-230192 हैं। जनपद नीमच के लिए उपयंत्री श्री खुशवंत सिह राठौर मो.न. 9826459949, जनपद जावद के लिए उपयंत्री श्री जितेन्‍द्र चौंगड मो.न.7389468801 एवं सहायक यंत्री श्री खुशवंतसिह राठौर 9826459949 तथा मनासा जनपद के लिए उपयंत्री श्री गौतमचंद मो.न.9694249297 एवं सहायक यंत्री श्री एस.सी.व्‍यास के मो.न.7000867478 से संपर्क किया जा सकता है। लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस.सी.जलोनिया ने ग्रामीणों से पेयजल समस्‍या संबंधी सूचनाएं कंट्रोल रूप पर दर्ज कराने और संबंधित प्रभारी उपयंत्री से संपर्क करने का अनुरोध किया है,

जिससे कि उनकी पेयजल समस्‍या का त्‍वरित समाधान किया जा सके।

Related Post