नीमच । मालवांचल के सुप्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र मालवा की वैष्णादेवी के नाम से सुप्रसिद्ध महामाया मां भादवामाता में चैत्र नवरात्रि पर 30 मार्च से वृहद मेला आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एवं एसपी अंकित जायसवाल ने गुरूवार को भादवामाता के सम्पूर्ण मेला परिसर का निरीक्षण कर नवरात्रि मेले की तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को बड़ी संख्या में आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए बेहतर आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर एवं एसपी ने गुरूवार को मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यो और कोरीडोर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा मंदिर के समीप परिसर में रखी हुई निर्माण सामग्री, मटेरियल हटवाकर, पर्याप्त साफ-सफाई करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने नवरात्रि में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं के आने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए श्रृद्धालुओं को सुगम प्रवेश एवं निकासी की पृथक-पृथक व्यवस्था, स्कूल के सामने टंकी के पास से कोरीडोर में करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने अधिकारियों के साथ कोरीडोर का निरीक्षण कर श्रृद्धालुओं के प्रवेश व निकासी की व्यवस्था का अवलोकन किया। कलेक्टर चंद्रा ने नवरात्रि मेले में श्रृद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बेरिकेटिंग्स व्यवस्था, सम्पूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, समुचित पब्लिक साउण्ड सिस्टम की व्यवस्था, श्रृद्धालुओं को शुद्ध पेयजल के लिए प्याऊ की व्यवस्था एवं समुचित साफ-सफाई एवं सेनिटेशन की व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों और एसडीएम को दिए। एसडीएम ने अवगत कराया, कि नवरात्रि में भोजन की व्यवस्था, नवनिर्मित प्रसादालय से की जावेगी। दर्शन के लिए जाने वाले श्रृद्धालुओं के जूते, चम्पल व सामान रखने के लिए प्राथमिक शाला परिसर में व्यवस्था की जावेगी। कलेक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए, कि नवरात्रि में आने वाले श्रृद्धालुओं की संख्या का आंकलन कर उनके दर्शन के लिए प्रवेश एवं दर्शन के उपरांत निकासी की समुचित व्यवस्था की जाए। साथ ही आपात स्थिति में भी श्रृद्धालुओं की निकासी की वैकल्पिक व्यवस्था की जाए। कलेक्टर ने मेले में लगने वाली दुकानों का लेआउट तैयार कर स्थान आवंटित कर 25 मार्च तक दुकाने लगवाने की सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश भी ग्राम पंचायत को दिए। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने कहा, कि नवरात्रि मेले में भादवामाता में लगभग 300 पुलिस जवान, सुरक्षा के लिए सिक्यूरिटी गार्ड एवं चौकीदार तैनात किए जाएंगे। वाहन पार्किंग स्थल पर संबंधित ठेकेदार द्वारा आवश्यक व्यवस्था की जाकर अपने पर्याप्त स्वयं सेवक तैनात किए जाएंगे। कलेक्टर एवं एसपी ने भादवामाता मंदिर में महामाया मां भादवामाता के दर्शन भी किए। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिह सिसोदिया, एसडीएम संजीव साहू , रक्षित निरीक्षक विक्रमसिह, तहसीलदार सुश्री कविता कडेला व अन्य अधिकारी, सरपंच श्रीमती मिठ्ठूबाई सुरावत, संस्थान प्रबंधक श्री अजय एरन भी उपस्थित थे।