कलेक्टर एवं एस.पी. ने दी होली पर्व की बधाई।

Neemuch headlines March 13, 2025, 3:48 pm Technology

नीमच । कलेक्‍टर हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है। अधिकारीगणों ने अपने शुभकांमना संदेश में कहा, कि सूखे रंगों से होली खेले। पानी का अपव्‍यय ना करें और किसी पर भी उसकी इच्‍छा के विरूद्ध रंग ना डाले तथा होली पर जिले में प्रेम व भाईचारे तथा शांति एवं सदभाव की परम्‍परा बरकरार रखें।

Related Post