नीमच । प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने प्रदेश के साथ ही नीमच जिलेवासियों को होली की शुभकामनांए दी है।
प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने अपने संदेश में कहा,कि रंगों का यह पर्व हमें भाईचारे, सदभाव, प्रेम के साथ मिल जुलकर रहने और अपनी खुशियां एक–दूसरे के साथ बांटने का संदेश देता है। प्रभारी मंत्री सुश्री भूरिया ने सभी जनप्रतिनिधियों, नागरिकों को होली पर शुभकामनाएं देते हुए,आशा व्यक्त की है, कि रंगों का यह पर्व सभी के जीवन में खुशी और तरक्की के नये रंग भरेगा।