नीमच। नीमच जिले में संचालित 108 एम्बुलेंस एक बार फिर बच्चे की किलकारी से गूंज उठी।
108 के कर्मचारियों की सूझबूझ से गर्भवती महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया फिलहाल महिला और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिन्हें उदयपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। दरअसल 12/03/2025 को जावद निवासी कुलसुम रजाक शेख पत्नी फरीद मोहम्मद को नीमच से उदयपुर ले जाते समय रात्रि करीब 10:30 बजे डबोक हवाई अड्डे के समीप प्रसव पीड़ा उत्पन्न हुई, इसके बाद गर्भवती महिला की स्थिति को देखते हुए एंबुलेंस को सड़क किनारे सुरक्षित खड़ा किया गया, बिना समय गवाए पायलट अशोक कुमार खींची (1938) और EMT आशुतोष सिंह चुंडावत (6160) ने डॉक्टर से संपर्क किया डॉक्टर की सलाह के अनुसार प्रसव प्रक्रिया स्वजन की सहमति से शुरू की । कुछ ही क्षणों पश्चात रात्रि 11बजे महिला ने शिशु को जन्म दिया ।
बता दे यह पहला मौका नहीं है जब गर्भवती महिलाओं की एंबुलेंस में डिलीवरी करवानी पड़ी इससे पहले भी जिले में कई गर्भवती महिलाओं ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया है।